हाथ को चीरते हुए पेट में घुसी गोली... UP के इस जिले में बेखौफ बदमाशों ने दिया दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 12:53 PM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के एक गांव में 26 वर्षीय युवक की हथियारबंद लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा गांव के पास की है।

युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव का ही निवासी राकेश विश्वकर्मा भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था। उसने बताया कि घर से कुछ ही दूर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने विश्वकर्मा को गोली मार दी। इस दौरान राकेश के दोनों हाथों में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। वहीं एक गोली हाथ को चीरते हुए पेट में घुस गई थी। जिसके बाद परिजनों तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे तत्काल कादीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान विश्वकर्मा ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा पर भी कई मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static