चौंकाने वाला आंकड़ा: UP के इस जिले में 363 दिन में बिकी 866 करोड़ रुपए की शराब, मुफ्त बोतल पाने के लिए उमड़ी भारी भीड़

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 02:30 PM (IST)

Aligarh News: वित्तीय वर्ष 2024-25 के 363 दिनों में उत्तर प्रदेश के इस जिले में 866 करोड़ रुपए की शराब बिक गई है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले 40 करोड़ रुपए ज्यादा है। सबसे ज्यादा शराब की बिक्री दीपावली, होली और नववर्ष के दौरान हुई है। शहरी क्षेत्रों में शराब की बिक्री सबसे अधिक रही है।

यूपी जिले में 1 साल में 866 करोड़ रुपए की बिक गई शराब
मिली जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष के आखिरी सप्ताह में रिकॉर्ड बिक्री देखी गई, जब दुकानदारों ने स्टॉक खत्म करने के लिए 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बेची। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि 31 मार्च को रात 10 बजे के बाद दुकानदारों से पॉश मशीनें जब्त कर ली जाएंगी और नए अनुज्ञापियों को एक अप्रैल से ये मशीनें मिलेंगी। जिले में 471 शराब की दुकानें हैं, जिनमें 265 देशी, 181 कंपोजिट, 12 मॉडल शॉप और 15 भांग की दुकानें शामिल हैं।

मार्च के अंतिम महीने में ही करीब 68 करोड़ रुपए की बिकी शराब
बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 40 करोड़ रुपए अधिक की आय हुई है। यदि हम पूरे वर्ष की बात करें तो मार्च तक 798 करोड़ रुपए की शराब बेची गई, जबकि पिछले साल फरवरी तक यह आंकड़ा 755 करोड़ था। मार्च के अंतिम महीने में ही करीब 68 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई।

 ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मुफ्त का ऑफर दे रहे हैं दुकानदार
अब, वित्तीय वर्ष के अंत में शराब के दुकानदार स्टॉक खत्म करने के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर दे रहे हैं। कुछ दुकानदार एक बोतल के साथ एक मुफ्त दे रहे हैं, तो कुछ दुकानदार टी-शर्ट, गिलास और बोतल भी बांट रहे हैं। हाल ही में सासनी गेट क्षेत्र में एक ऐसी दुकान का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ग्राहकों को यह ऑफर मिल रहा था। आबकारी विभाग ने 2025-26 के लिए सभी दुकानों का आवंटन कर दिया है और नए वित्तीय वर्ष में शराब बिक्री का लक्ष्य एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static