80 बनेगा आधार, राजग 400 के पार...फिर एक बार मोदी सरकार, सीएम योगी ने दिया नया नारा

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 02:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति ही भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के चार आधार हैं। यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है, जिसमें हमने विकसित भारत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक युद्ध की भी उद्घोषणा की है। उन्होंने उप्र में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नया नारा देते हुए कहा, ''80 बनेगा आधार, राजग 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।''

PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इसकी पहली चार प्रतियां देश के चार सामाजिक स्तंभों -गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं। भाजपा केवल राजनीतिक दल मात्र नहीं है, बल्कि यह भारत के दृष्टिकोण को मिशन मानकर प्रभावी ढंग से लागू करने के 140 करोड़ जनता की आकांक्षा बन चुकी है। उन्होंने कहा, ''यह संकल्प पत्र घोषणा करता हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक युद्ध का। यह पहला आम चुनाव है, जिसके परिणाम के बारे में एक आश्वस्त का भाव पूरे देश में देखने को मिल रहा हैं, क्योंकि लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास हैं।''

PunjabKesari
सीएम योगी ने कहा कि विकसित भारत के प्रति उनकी जो आकांक्षायें हैं, उन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम 'मोदी की गारंटी' बनेगा। इस बात को लेकर जो गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही हैं, वह गूंज चुनाव के परिणामों के बारे में पहले से ही आश्वस्त के भाव के रूप में हम सबको देखने को मिल रहा हैं । उन्होंने कहा, ''मोदी की गारंटी का मतलब बिना भेदभाव के हर तबके के लोगों के लिए, सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाना है। आजादी के अमृत काल का ये पहला चुनाव है, जिसमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है। देश की अस्मिता, सुरक्षा, आस्था और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी की गारंटी इस संकल्प पत्र का आधार बना है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static