आप सांसद संजय सिंह बोले- महंगाई रोकने की बजाय जासूसी में लगी है BJP सरकार
punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 10:01 AM (IST)

बाराबंकीः आम आदमी पार्टी (आप) सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई रोकने की बजाय लोगों की जासूसी कर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अब यूपी में भी दिल्ली की भांति बिजली-पानी फ्री जैसे घोषणा पत्र पर चुनाव लड़ेगी।
सिंह ने गांधी भवन सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों की आवाज को दबाने और चौथे स्तंभ के कलम को तोड़ने का काम कर रही है। चुनाव की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि यूपी की 403 विधानसभाओं में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ा जा रहा है। यह अभियान आठ अगस्त तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है, सबका साथ सबका विकास के नाम पर केवल उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलाया जा रहा है उनका यह घमंड आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता आप की सरकार बनाकर तोड़ेगी। संजय सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की जगह भ्रष्टाचार की तैयारी हो रही है। जिस प्रकार संकट के समय सरकार ने 10 लाख के वेंटीलेटर 35 लाख में खरीदा था। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए चंदा की चोरी का एक एक पैसे का हिसाब जनता लेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में वित्त वर्ष 2022 के दौरान नागरिकता प्राप्त करने वालों में भारतीय दूसरे स्थान पर

US जनरल मिले की चेतावनी- ताइवान पर हमले की फिराक में चीन ! स्थिति पर अमेरिका की पैनी नजर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

कोरोना वायरस: उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हुई