यूपी में AAP आज से चलाएगी 'बत्ती गुल अभियान'... 26 जून से 1 जुलाई तक जिलों में होंगे प्रदर्शन, खोलेगी बिजली कटौती की पोल

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 11:09 AM (IST)

UP News (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे है। सत्ता और विपक्ष जनता से संपर्क कर रहे है और एक दूसरे की कमियां गिना रहे है। इसी के मद्देनजर आज प्रदेश में आम आदमी पार्टी 'बत्ती गुल अभियान' चलाएगी। आज यानी 26 जून से एक जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तत्काल बाद 2 जुलाई से पार्टी प्रदेश में लालटेन जुलूस निकालेगी। इस पूरे अभियान का स्लोगन 'योगी मोदी राज में उत्तर प्रदेश डूबा अंधकार में' रखा गया है। इसके जरिए आप भाजपा सरकार में होने वाली बिजली कटौती की पोल खोलेगी।

PunjabKesari

बता दें कि बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 2020 में संशोधन कर नया कानून लेकर के आ रही है, जिस पर आम आदमी पार्टी आपत्ति दर्ज करते हुए विरोध करेंगी। आप पार्टी बत्ती गुल अभियान को सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक चलाएगी। जहां जिलों में विशाल धरने, प्रदर्शन और ज्ञापन दिए जाएंगे। कार्यकर्ता लालटेन जुलूस निकालेंगे। वहीं जनता से अपील की गई है कि बिजली कटौती का वीडियो ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से भी साझा करें। कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में जनता से भी इस अभियान से जुड़ने का आव्हान किया है। पार्टी द्वारा इस अभियान के लिए एक मोबाइल नं. भी जारी किया गया है। जिस पर लोगों से उनकी बिजली से जुड़ी परेशानियों को मांगा है।

PunjabKesari

'बत्ती गुल अभियान' के बारे में बताते हुए आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश में बिजली को लेकर जनता के खिलाफ जो काला कानून ला रही है इसका विरोध आप पार्टी करती है। आम आदमी पार्टी यह काला कानून कभी लागू होने देगी। विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 में संशोधन करके दिन की बिजली का रेट अलग और रात की बिजली का रेट अलग करने का प्रयास भाजपा सरकार कर रही है। जो पूरी तरह गलत है। सड़क से सदन तक आम आदमी पार्टी इस कानून के विरोध में उतरेगी। उन्होंंने कहा कि यूपी में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन यूपी सरकार करती है। आज तक सरकार ने कोई नई बिजली इकाई क्यों नहीं लगाई। सरकार ने यूपी को अंधकार में डूबा रखा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static