यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 3 की मौत, तेज आंधी और बारिश ने मचाया कहर
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:12 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार सुबह तेज आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। जिले में आज सुबह घनघोर काली घटा के घिरने से दिन में भी रात नजर आ रहा था। इस बीच आई तेज आंधी बारिश के साथ तेज आवाज के साथ बिजली गिरी।
बारिश के कारण हुआ फसलों का नुकसान
बारिश के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा है वहीं बिजली आपूर्ति व्यवस्था एकदम ठप हो गई। जगह जगह तार और पेड़ टूटने की भी जानकारी मिली है। सिरसागंज क्षेत्र में गांव नानेमऊ के समीप मनरेगा का काम कर रहे मजदूर बारिश से बचाव के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए थे कि तभी बिजली गिरने से तीन मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनमें सत्येंद्र (35) और विष्णु (35) की मौत हो गई जबकि देवेंद्र का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे की सूचना पर थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। एक अन्य घटना मे थाना एका क्षेत्र के तहत गांव पबरई निवासी जयदयाल (45) दूध लेकर आ रहे थे कि रास्ते में बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है। राजस्व टीम ने पहुंचकर आवश्यक कारर्वाई करते हुए उन्हें आपदा राहत कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी कार्रवाई की जा रही है।