UP में कोरोना मरीजों की मदद करेंगे AAP कार्यकर्ता

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 08:53 AM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तैयार करने की भरसक कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती। लिहाजा आप पार्टी ने बुधवार को राज्य के सभी जिलों में कोरोना मरीजों की मदद के लिये ‘ कोरोना सहायता टीम' बनाने की घोषणा की है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र सिंह ने जारी बयान में बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने आज पार्टी के प्रदेश इकाई के सभी जिलाध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बात की और उन्हे कोरोना संकट में फंसे लोगों की मदद का निर्देश दिया।

इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता गांवों में जाकर ऑक्सीमीटर उपलब्ध करायेंगे एवं बीमार मरीज़ों की सहायता करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में मरीज़ का अस्पताल से ग़ायब होना फिर उसका शव मिलना एक घोर लापरवाही का नतीजा है। बैठक में प्रदेश के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मदद करें , उनके परिवार से संपर्क में रहें जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static