Abhishek Bachchan पर टूटा दुखों का पहाड़! इस करीबी की मौत से सदमे में एक्टर, गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे..... परिवार के हिस्से को खोकर पूरी तरह टूट गए...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:04 PM (IST)

UP Desk : बॉलीवुड एक्टर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत अब इस दुनिया में नहीं रहे। अशोक सावंत अभिषेक बच्चन के पिछले 27 सालों से मेकअप आर्टिस्ट थे। उनके निधन पर एक्टर ने  दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया। एक्टर उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते थे। उनके मेकअप आर्टिस्ट पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थे।  उनके जाने से एक्टर पूरी तरह से टूट गए हैं। 

'गुरु' अभिनेता ने अपने 'अशोक दादा' के साथ दो तस्वीरें साझा करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- "अशोक दादा और मैंने 27 सालों से ज़्यादा समय तक साथ काम किया है। वह मेरी पहली फिल्म से ही मेरा मेकअप करते आ रहे हैं। वह सिर्फ़ मेरी टीम का हिस्सा नहीं थे, बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा थे। उनके बड़े भाई दीपक लगभग 50 सालों से मेरे पिता के मेकअप मैन रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "पिछले कुछ सालों से वह बीमार थे, इसलिए हमेशा मेरे साथ सेट पर नहीं आ पाते थे। लेकिन जब भी मैं शूटिंग कर रहा होता था, एक भी दिन ऐसा नहीं होता था जब वह मेरा हालचाल न पूछते हों। यह सुनिश्चित करते थे कि उनका असिस्टेंट मेरे मेकअप का ध्यान रखे। वह बेहद प्यारे, सौम्य और मिलनसार इंसान थे। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी, एक गर्मजोशी भरा आलिंगन और उनके बैग में कुछ लाजवाब नमकीन चिवड़ा या भाकर वड़ी रखी रहती थी।"

अभिषेक ने अपनी टीम के प्रिय सदस्य के साथ कुछ अनमोल यादें ताज़ा करते हुए कहा, "जब भी मैं किसी नई फिल्म का पहला शॉट देता था, तो वह पहले व्यक्ति थे जिनके पैर छूकर मैं उनका आशीर्वाद लेता था। अब से मुझे स्वर्ग की ओर देखना होगा और यह जानना होगा कि आप नीचे देख रहे होंगे और मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे। आपके प्यार, आपकी देखभाल, आपकी गरिमा, आपकी प्रतिभा और आपकी मुस्कान के लिए शुक्रिया दादा। काम पर जाने के बारे में सोचना और यह जानना कि आप मेरे साथ नहीं होंगे, यह सोचकर भी दिल टूट जाता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप शांति से रहें और जब हम फिर मिलेंगे तो मैं आपके गले लगने का इंतज़ार करूंगा। शांति और खुशी से आराम करो अशोक सावंत। (ओम इमोजी) शांति," 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

static