अबु आजमी के बेटे ने कहा- CM उद्धव अयोध्या जाने के फैसले से मुसलमानों को डरा रहे हैं

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 12:56 PM (IST)

लखनऊः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में  अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करेंगे। ठाकरे के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी ने कहा कि CM उद्धव अयोध्या जाने के फैसले से मुसलमानों को डरा रहे हैं।

फरहान ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या के राम मंदिर जाते हैं तो हम सब भी अयोध्या जाएंगे वह भी बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जाएंगे। मैं महा विकास अघाड़ी के नेताओं को भी आमंत्रित करूंगा। मेरे पिता भी जाएंगे। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं।

फरहान ने कहा कि आपको बता दूं कि दुनिया भर में हमारी आबादी 2.5 अरब है। 50 से अधिक मुस्लिम देश हैं, जो खुशी से हमें अपने देश ले जाएंगे, लेकिन हम नहीं जाएंगे। 'नरेंद्र मोदी के नाम पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने वोट हासिल किया। अब वह उन्हें छोड़कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिल गए। मैं आपको बता रहा हूं कि उनकी सरकार 6 से 8 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static