600 में बिका लेखपाल का इमान, प्रमाणपत्र बनवाने के लिए मांगे रुपए...घूस लेते Video Viral

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 04:24 PM (IST)

बरेली ( जावेद खान ): बरेली के बहेडी तहसील बहेड़ी के गांव नंदपुर के हल्का लेखपाल द्वारा अंश प्रमाणपत्र बनाने के बदले छह सौ रुपये रिशवत लेते हुए वीडियो वायरल है। इस संबंध में भाजपा नेता की तरफ से शासन-प्रशासन को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

गांव नंदपुर निवासी धर्मेन्द्र ने अंश प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन किया था। वायरल वीडियो के अनुसार हल्का लेखपाल केसर सक्सेना पीड़ित धर्मेन्द्र से छह सौ रुपये रिशवत लेते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ भाजपा नेता विपिन गंगवार ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत डीएम समेत तमाम अफसरों को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से शिकायत कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा नेता विपिन गंगवार का कहना है, कि सूबे की योगी सरकार रिशवखोरी पर सख्त है, मगर उसके बावजूद ऐसे कर्मचारी सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं, इनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं अभी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एस डी एम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static