बलिया में पूर्व प्रधान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दोस्त के साथ मिलकर दुश्मन ने दिया था घटना को अंजाम
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 10:20 PM (IST)
बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बलिया (Ballia) जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में भाजपा (BJP) के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या (Shot dead) करने के मामले में पुलिस (Police) ने सोमवार को एक आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। यही नहीं, पुलिस के हाथ वह बाइक (UP60 AN7339) भी लग गई है, जिससे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। वहीं, दूसरे अभियुक्त सौरभ उपाध्याय पुत्र देवेन्द्र उपाध्याय (निवासी पंडितपुरा असनवार थाना गड़वार) की तलाश में पुलिस जुटी है।
यह भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र की बलि चढ़ा मासूम! पहले निकाले दांत...फिर दी दिल-दहला देने वाली मौत, शव देख बिलखी मां
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार गांव निवासी व पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा (50) 16 फरवरी की देर शाम अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रसड़ा तहसील से अपने घर लौट रहे थे कि तभी रसड़ा थाना क्षेत्र के नत्थुपुर गांव के समीप संवरा - लोहटा मार्ग पर बदमाशों ने गाड़ी रोक कर सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें- महिला ने थाने के बाहर पेड़ पर चढ़कर सुसाइड करने की दी धमकी, वीडियो वायरल
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त आलोक सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ने पूछताछ में बताया कि मेरे यहां काम करने वाला मेरा दोस्त सौरभ उपाध्याय, जिसका अपने ही गांव के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता सुरेश वर्मा से जमीनी विवाद था। इससे वह बहुत परेशान रहता था, जिस कारण मैं और मेरा दोस्त सौरभ उपाध्याय ने मिलकर ग्रामसभा नत्थोपुर संवरा लोहटा मार्ग पर सुरेश वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अमरजीत यादव व हितेश सिंह, कां. बेचन यादव, आशीष यादव, महिला कां. पूजा पाण्डेय व सुषमा यादव शामिल रहीं।