ACP मोहसिन खान का टर्मिनेशन लेटर जारी, छात्रा ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:03 PM (IST)

Kanpur News: आईआईटी छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी आईपीएस अधिकारी मोहसिन खान को संस्थान ने टर्मिनेट कर दिया है। IIT प्रशासन का कहना है कि ACP मोहसिन खान बिना लीव अप्रूव्ड कराए एब्सेंट चल रहे थे। IIT प्रशासन ने मोहसिन खान का तत्काल प्रभाव से नाम भी संस्थान के दस्तावेजों से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। 11 अप्रैल को मोहसिन को पत्र के माध्यम से टर्मिनेशन की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन मोहसिन ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। यह कार्रवाई कानपुर में पूर्व में एसीपी के पद पर तैनात रहे मोहसिन खान के खिलाफ की गई है।
बता दें कि दिसंबर 2024 में छात्रा ने कानपुर के कल्याणपुर थाना में मोहसिन खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कानपुर स्थित आईआईटी की एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि मोहसिन खान ने शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने थाना कल्यानपुर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। इसके बाद आईपीएस अधिकारी को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था।
गौरतलब है कि मामले की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा मुख्यालय को भेजी गई थी। इसके आधार पर शासन ने मोहसिन खान को निलंबित करने का आदेश दिया। मोहसिन खान की यह निलंबन कार्रवाई इस गंभीर आरोप के बाद की गई है, और मामले की जांच जारी है।