अयोध्या मामले में CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ HC में याचिका, उमा भारती समेत 32 लोग हुए थे बरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 12:27 PM (IST)

लखनऊ: अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में आपराधिक पुनरीक्षण याचिका (क्रिमिनल रिवीजन पिटीशन) दायर की गई है । इस फैसले मेंं 30 सितंबर 2020 को स्थानीय सीबीआई की विशेष अदालत ने मामले के आरोपियों-भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत 32 आरोपियों को बरी कर दिया था।

बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया था। अयोध्या के हाजी महबूब अहमद और सैयद एखलाक अहमद ने रिवीजन याचिका दाखिल की है। यह दोनों याचिकाकर्ता अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वंस मामले में गवाह थे। याचिका में उक्त फैसले को रद्द किए जाने का आग्रह किया गया है। याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई सम्भावित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static