बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः ऊर्जा मंत्री

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 09:39 PM (IST)

लखनऊ: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करने वाले व उनकी समस्याओं के समाधान में लेटलतीफी व हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में कॉल सेंटर खोलने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री शक्ति भवन में उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान की सुनवाई की
ऊर्जा मंत्री बुधवार को शक्ति भवन में उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए राज्य स्तरीय जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ताओं से वर्चुअल बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की छोटी-छोटी समस्याओं के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है। यह एक गंभीर स्थिति है और विभाग की छवि को भी धूमिल कर रहा है। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी डिस्कॉम के एमडी को ऐसे मामलों से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

बिजली चोरी रोकने के लिए प्रभावी चेकिंग के निर्देश
उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए प्रभावी चेकिंग करने, निर्बाध बिजली अपूर्ति में व्यवधान व ट्रिपिंग से बचने के लिए तारों को छू रही पेड़ों की शाखाओं की समय से छटनी करने के निर्देश दिए। बैठक में कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज, डीजी विजलेंस एमके बसाल, प्रबंध निदेशक पी गुरू प्रसाद, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के साथ सभी डिस्कॉम के एमडी वर्चुअल जुड़े थे।

PunjabKesari
दो अवर अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
तकिया हुसैनशाह अमरोहा की दानिश बेगम सिद्दीकी के एक किलोवॉट घरेलू कनेक्शन के लिए 1.81 लाख रुपये का स्टीमेट देने व बाद में स्टीमेट को कम करके 85 हजार करने की शिकायत पर एमडी पश्चिमांचल को संबंधित अवर अभियंता यशवंत गौड़ पर सख्त कार्रवाई करने व अभी तक किये गये कार्यों की जांच करने के निर्देश दिए। राजधानी के नाजिमपुर मल्हौर के मोहम्मद जलीस खां को बिना बिजली कनेक्शन के बिल भेजने पर संबंधित अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए।

14 साल बाद मिली क्षतिपूर्ति की रकम
ऊर्जा मंत्री ने लखीमपुर खीरी की शिकायतकर्ता अन्नी खां की 14 वर्ष पुरानी समस्या का निराकरण कराया। वर्ष 2009 में बिजली लाइन टूटने पर घर में लगी आग से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति का भुगतान अभी तक नहीं किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static