गजब हाल! वक्फ बिल के विरोध में बिजली कर्मचारी ने काट दी पूरे गांव की बिजली, सोशल मीडिया पर देखा था वीडियो

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 02:07 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक बिजली कर्मचारी की करतूत जानकर सब लोग हैरान हो जाएंगे। दरअसल, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखकर पूरे गांव की बिजली काट दी। बिजली उसने वक्फ कानून के विरोध में काटी है। उसकी इस हरकत के बाद कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया गया है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर काटी बिजली 
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मेरठ से सामने आया है। यहां पर मुंडाली में वक्फ कानून के विरोध में सोशल मीडिया पर फैले आह्वान के चलते अजराडा गांव की बिजली काट दी। बिजली संविदा बिजली कर्मचारी ने काटी। दरअसल, सोशल मीडिया पर बुधवार की रात को वक्फ कानून के विरोध का एक वीडियो पोस्ट किया गया। ये पोस्ट ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से पोस्ट की गई थी। इसमें लोगों से अपील की गई कि वे रात 9 बजे 15 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करें। इसी को देखकर कर्मचारी ने बिजली काट दी। 

गांव वालों की शिकायत पर हुई कार्रवाई 
वीडियो देखने के बाद अजराडा बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन रियाजुद्दीन ने गांव की बिजली सप्लाई रोक दी। रात करीब 9 बजे पूरे गांव की लाइट अचानक गुल हो गई, जिससे लोग अंधेरे में रह गए। बिजली जाने के बाद जब कुछ लोगों ने इनवर्टर का इस्तेमाल किया तो इसका भी विरोध किया गया। जिसके बाद गांव में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इसकी शिकायत कुछ ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर की दी। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई। जांच में पाया गया कि संविदाकर्मी रियाजुद्दीन ने जानबूझकर गांव की बिजली काटी। इस पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static