यूपी में ठगे गए एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता, रिटायर्ड सीओ को लालच देकर 25 लाख हड़पे

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 01:31 PM (IST)

बरेली: अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता एवं रिटायर्ड सीओ जगदीश सिंह पाटनी से किसी आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जब पद नहीं मिला तो पैसे मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। जूना अखाड़ा ऋषिकेश के एक आचार्य पर भी आरोप है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

चौपुला निवासी जगदीश पाटनी ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र में हार्टमन कॉलेज के पास रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह से उनकी जान पहचान है। शिवेंद्र ने उन्हें दिल्ली के उत्तमनगर निवासी दिवाकर गर्ग और ऋषिकेश के जूना अखाड़ा के आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया और बताया कि दोनों के राजनीतिक संबंध अच्छे हैं। ये लोग सरकार में या किसी आयोग में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद दिला देंगे। 

पांच बार में उनसे 25 लाख रुपये ऐंठ लिए
आरोपियों की बातों में आकर उन्होंने पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने उनकी मुलाकात हिमांशु से ओएसडी बताकर कराई। हिमांशु ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। दिवाकर ने 5 अप्रैल को अपनी पत्नी प्रीति गर्ग के खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इस तरह आरोपियों ने पांच बार में उनसे 25 लाख रुपये ऐंठ लिए और आश्वासन देते रहे कि जल्द कार्य हो जाएगा।|

आरोपियों ने शुरुआत में कार्य प्रगति में होने का भरोसा दिलाया। यहां तक कि एक व्यक्ति को ओएसडी हिमांशु बताकर उनसे मिलवाया गया। लेकिन महीनों बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया। इस मामले में उन्होंने बताया आरोपियों ने पांच लाख रुपये नगद लिए। 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए। पैसे न लौटाने पर धमकियां दीं और और अधिक पैसे की मांग की।

पैसे लौटाने का वादा करके दी धमकी
तीन महीने में काम न होने पर पैसे में ब्याज लौटाने का वादा किया गया था। जब पैसे वापस मांगे गए, तो आरोपियों ने धमकी दी और रंगदारी दिखाने लगे। जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया कि यह लोग एक संगठित गिरोह चलाते हैं, जो झूठे राजनीतिक संपर्क दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठता है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी रकम वापस मिल सके और अन्य लोग इस तरह की ठगी का शिकार न हों।

रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच शुरू
बरेली पुलिस ने शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और ओएसडी हिमांशु के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी, और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static