कानपुर: जीका वायरस के ‘विस्फोट’ से हरकत में प्रशासन, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 123

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 05:35 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिले में शुक्रवार को 15 और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में जीका वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है। वहीं, अब कानपुर के अलावा कन्नौज और लखनऊ में भी जीका वायरस के मिल रहे हैं।

कानपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि जीका के 123 मामलों में से 37 की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है। मतलब 37 लोग अब ठीक हो चुके हैं। वहीं, 86 मामले अभी भी सक्रिय हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1,49,408 घरों में सर्विलांस एक एक्टिविटी पूरी की है। सैंपलिंग की टीम ने अब तक 4,675 सैंपल लिए हैं। वहीं, जीका वायरस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की लगातार बैठक की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static