भगवान राम के संस्कार और नैतिकता को अपनाए: अरुण गोविल
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 01:39 AM (IST)

Jaunpur News: अस्सी के दशक में छोटे पर्दे पर धूम मचाने वाले रामानंद सागर निर्देशित टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका अदा करने वाले अरुण गोविल ने कहा कि रामचरितमानस और रामायण केवल पढ़ने और मनोरंजन के लिए नहीं है, बल्कि उसमें भगवान राम के चरित्र, संस्कार और नैतिकता को अपने जीवन में कुछ प्रतिशत ही अपनाए तो जीवन सुखमय और शांतिपूर्ण रहेगा।
कपड़े के प्रसिद्ध प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने के बाद गोविल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा “ अयोध्या में सैकड़ो वर्षों से प्रतिक्षित भगवान श्री राम का भव्य और विशाल मंदिर अब बनकर तैयार हो रहा है और उसमें मेरे जीवन काल में ही प्राण प्रतिष्ठा होगी, यह क्षण मेरे जीवन में का सबसे सुखमय क्षण होगा।”
उन्होंने देशवासियों के लिए संदेश दिया कि रामजी ने जो संस्कार हमें दिए हैं, रामायण में जो पढ़ा व देखा है उसको अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। यह सिर्फ पढ़ने व मनोरंजन करने की वस्तु नहीं है उसे अपने जीवन में उतार लें तो सबका जीवन सुखमय व शांतिपूर्ण हो जाएगा। उनको लोग भगवान राम के रूप में देखते है इस पर उन्होंने कहा कि यह प्यार, आदर, सम्मान, स्नेह किसी भी इंसान को मिलता है तो इससे बढि़या और क्या हो सकता है। इसके बाद देरशाम बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पहुंची तो उन्होंने गदर-थ्री व अपने फिटनेस को लेकर भी चर्चा की। कहा कि जौनपुर ऐतिहासिक शहर है। यहां आने की बात पर खुशी जतायीं।