Pahalgam Attack: आतकी हमले से आहत मुस्लिम युवती ने छोड़ा इस्लाम, अपनाया सनातन धर्म; नेहा खान अब बनीं नेहा शर्मा!
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:50 PM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से आहत होकर मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया। आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर हत्या करने से युवती आहत थी। उसके बाद लिए फेंसला मंदिर में बैठ पूरे मंत्रों उच्चारण के साथ जनेऊ भी धारण कर लिया।
पूर्व में नाम था नेहा ख़ान अब बनी नेहा शर्मा
हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में सनातन धर्म में वापसी किया! मंत्रों के उच्चारण के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। नेहा ने कहा मैं भी गई हु पहलगाम बेहद ही सुंदर है लेकिन जिस तरह से आतंकवादी घटना हुई है में आहत हूं! नेहा खान बनी नेहा शर्मा पर भी महिलाओं ने भी पुष्प वर्षा की। नेहा ने कहा इस्लाम धर्म की कुरीतियां से मेरा निकाह हुआ फिर तलाक हुआ फिर में अपने पति के पास वापसी जाना चाहती थी तो मेरा हलाला की बात सामने आई। इसके बाद मैने हिन्दू रक्षा दल से संपर्क किया और आज मैने पूरे विधि विधान के साथ हिन्दू धर्म अपना लिया है, सनातन धर्म अपनाया है!
'मुस्लिम समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में सोचना चाहिए'
इस धार्मिक समारोह के दौरान नेहा ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को रक्षा सूत्र भी बांधा और उनसे सुरक्षा का वचन लिया। नेहा ने कहा कि अब वह गर्व से कह सकेंगी कि वह सनातनी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में सोचना चाहिए।