गाजियाबाद में एक महीने बाद वायु गुणवत्ता हुई ‘संतोषजनक''

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 10:04 AM (IST)

नोएडा: लगभग एक महीने के बाद, गाजियाबाद में वायु की गुणवत्ता ‘‘संतोषजनक'' स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को एक सरकारी एजेंसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एनसीआर में हल्की बारिश के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में यह ‘‘मध्यम'' श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा दर्ज किए जाने वाले वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) के मुताबिक हालांकि दिल्ली के पड़ोसी शहरों में प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हवा में मौजूद रहे।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार शुक्रवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 91, ग्रेटर नोएडा का 144, नोएडा का 114, गुड़ंगांव का 160 और फरीदाबाद का 105 रहा। शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static