अतीक की हत्या के बाद अंतिम दर्शन करने आई थी शाइस्ता, आखिरी बार देखना चाहती थी पति का चेहरा

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 11:17 AM (IST)

प्रयागराज (सैयद रजा): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जब शाइस्ता को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जानकारी मिली तो शाइस्ता परवीन भेष बदलकर शूटर साबिर के साथ कसारी मसारी कब्रिस्तान पहुंची थी। शाइस्ता अतीक के अंतिम दर्शन करना चाहती थी, लेकिन पुलिस का कड़ा पहरा होने की वजह से अपने पति के अंतिम दर्शन नहीं कर पाई। इस बात का खुलासा अतीक के बेटे असद के दोस्त अतिन जफर ने पुलिस को दिए एक बयान में किया है। जिसके बाद पुलिस ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद की हत्या के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन 16 अप्रैल को प्रयागराज आई थी। शाइस्ता यहां खुल्दाबाद इलाके में अतीक अहमद के एक बेहद करीबी के घर पर रुकी हुई थी। अतीक को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किए जाने से पहले वो उसका आखिरी बार चेहरा देखना चाहती थी। शाइस्ता के साथ उमेश पाल शूटआउट केस का शूटर साबिर भी था. दोनों उस दिन कसारी मसारी कब्रिस्तान जाना चाहते थे ताकि वो अतीक अहमद के जनाजे में शामिल हो सके, लेकिन पुलिस के कड़े पहरे की वजह से ऐसा नहीं हो सका।

PunjabKesari

भेष बदलकर आई थी शाइस्ता
सूत्रों के मुताबिक, शाइस्ता अतीक के अंतिम दर्शन करने भेष बदलकर आई थी। वो कुछ बुर्कानशीं महिलाओं की भीड़ के बीच कब्रिस्तान जाने की फिराक में थी। मगर कब्रिस्तान और आसपास के इलाके को पुलिस प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया था। कब्रिस्तान में दाखिल होने वाले हर शख्स की आईडी चेक की जा रही थी और उसकी तस्वीरें ली जा रही थी, जिस वजह से शाइस्ता अतीक के जनाजे में शामिल नहीं हो पाई और उसे अपना इरादा बदलना पड़ा। पुलिस को इस बात की जानकारी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बेटे असद अहमद के दोस्त आतिन जफर को हिरासत में लिए जाने के दौरान हुई।

PunjabKesari

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
इस खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। प्रयागराज पुलिस शाइस्ता की लंबे समय से तलाश कर रही है, लेकिन फिर भी उसे नहीं ढूंढ पाई। वहीं, जब शाइस्ता जब अतीक के जनाजे में शामिल होने के लिए प्रयागराज आती है तो भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। जबकि पुलिस ने कब्रिस्तान और आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील किया हुआ था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static