हे भगवान! ये क्या हो गया? काउंसलिंग के बाद गुस्से से बेकाबू हुई पत्नी, सरेआम पति को जड़ा जोरदार थप्पड़, जानें कारण

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 03:56 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : बरेली जिल के पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद घर जाते समय एक महिला ने अपने पति को थप्पड़ जड़ दिया। पति ने केंद्र में शिकायत की लेकिन तब तक महिला वहां से जा चुकी थी।

बता दें कि नवाबगंज की रहने वाली महिला की शादी दो साल पहले भोजीपुरा के युवक से हुई थी। महिला का आरोप है कि उसके पति की जमीन हाइवे किनारे आ रही है। पति उसे बिना बताए जमीन लाखों रुपये में बेच रहा है और उसे डेढ़ माह की बच्ची भी नहीं दे रहा है। वहीं युवक ने बताया कि महिला अपने मायके वालों के कहने पर चल रही है। जमीन बेचने वाली बात झूठ है। पत्नी ने विवाद किया और वह गुस्से में डेढ़ वर्ष की बच्ची को छोड़कर मायके में रह रही है। जबकि मेरे घर में केवल बूढ़ी मां हैं।

इस मामले में काउंसिलिंग के बाद मामले में दोनों को अगली तारीख दी गयी। इसके बाद केंद्र से जाते समय दोनों में कहासुनी हो गई और महिला ने पति को थप्पड़ मार दिया। महिला इस बात से नाराज थी कि अब उसे अगली तारीख पर भी आना पड़ेगा क्योंकि उसका पक्ष कुछ कमजोर रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static