UP Crime: पति ने फोन चलाने से किया मना तो नाराज पत्नी ने फांसी लगा दी जान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 06:01 PM (IST)
Chitrakoot News, (वीरेंद्र शुक्ला): उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति द्वारा अपनी पत्नी को फोन चलाने से मना करने पर उसने खौफनाक कदम उठा लिया।
मामला चित्रकूट जनपद के मऊ कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत मऊ के वार्ड नंबर 14 एकलव्य नगर मैदाना का है। जहां बीती रात को मोबाइल से चैटिंग कर रही पत्नी को मना करना पति को भारी पड़ गया। पति के बाहर जाते ही सास को बाहर काम करते देखा बहू ने अंदर से दरवाजा बंद लिया और फिर फंखे से लटक कर फांसी लगा ली। जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सास द्वारा दरवाजा पीटने पर भी जब बहू ने दरवाजा नहीं खोला तो लड़के ने छत में बने बारजे से घुसकर अंदर देखा तो उसका शव फांसी पर लटका मिला। घर वालों व ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
वहीं मृतिका की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि दीपाली के लव मैरिज शादी से उसके घर वाले नाखुश थे और ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे। उन्हें आशंका है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।