हाथरस के बाद अलीगढ़ में शोहदों की हैवानियत, युवती संग छेड़खानी का विरोध करने पर की परिजनों की लाठी- डंडे से पिटाई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 02:16 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क व सख्त है। प्रदेश में मिशन शक्ति हो या एएसटी ये सख्ति से पेश आते हैं। इसके बावजूद बदमाश आए दिन लड़कियों को छेड़ने व रेप आदि अपराध की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाथरस छेड़खानी मामला अभी गर्माया हुआ है कि अलीगढ़ में शोहदों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।

बता दें कि मामला थाना देहली गेट इलाके के नगला मसानी का है। जहां शोहदों के छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती व उसके भाई के साथ मारपीट की गई। वहीं बचाव में परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा जिसमें 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हुए हैं।

आगे बता दें कि युवती ने बदमाशों पर बेल्ट, लाठी-डंडे और चाकू से बार करने का गंभीर आरोप लगाया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जिसमें 2 की हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल रेफर कर दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static