जिन्ना के बाद पाकिस्तान पर बोलकर घिरे अखिलेश यादव, बीजेपी ने बोला हमला, कहा- मांफी मांगे...
punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 01:35 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। जिसके चलते बीजेपी विपक्ष पर लगाताक हमलावर है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। संबित पात्रा ने कहा कि जिसको जिन्ना से प्यार हो वो पाकिस्तान से कैसे इनकार कर सकता है? अखिलेश यादव को पाकिस्तान से प्यार है। अखिलेश पाकिस्तान और जिन्ना को चुनाव में लेकर आए।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मैं अखिलेश यादव का एक इंटरव्यू पढ़ रहा था। एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है, वहीं अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान का असली दुश्मन नहीं है। अखिलेश यादव अपने बयान के लिए माफी मांगें।
इतना ही नहीं बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मैं अखिलेश यादव को चैलेंज देता हूं कि वो अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करें। अखिलेश अपने प्रत्याशियों की अगली सूची नहीं जारी कर पा रहे हैं क्योंकि पहली लिस्ट की तरह ही उसमें भी गुंडे-माफियाओं की भरमार है, वो दंगाइयों को टिकट दे रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दंगाइयों को टिकट दे रहे हैं। उन्होंने दंगा कराने वाले नाहिद हसन को कैराना से टिकट दिया, जिससे देशभर में नाराजगी है। मैं दावा करता हूं कि अगर याकूब मेमन जिंदा होता तो ये उसको भी अपनी पार्टी से टिकट देकर चुनाव लड़वाते। शुक्र है कोर्ट ने उसे फांसी दे दी।