अखिलेश यादव के साथ बाबा साहेब की आधी तस्वीर पर भड़की बीजेपी, मिर्जापुर में जोरदार प्रदर्शन; बताया दलित समाज का अपमान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 04:33 PM (IST)

Mirzapur News, (बृजलाल मौर्या): मिर्जापुर नगर के घुरहुपट्टी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने सपा नेता अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की। कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास डॉ. अंबेडकर एवं दलित समाज के अपमान का रहा है। डॉ. अंबेडकर के चेहरे के स्थान पर अपना चेहरा लगाकर अखिलेश यादव ने दलित समाज का अपमान किया है।
बता दें कि अंबेडकर पार्क में जुटे लोगों ने नारेबाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया। उनके हाथ में बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान की तख़्तिया थीं। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चित्र जोड़कर डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। उनके चेहरे को हटाकर अपना चेहरा लगाया हैं। इसके चलते लोगों में आक्रोश है। कहा कि यह दलित जाति का अपमान है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव माफी मांग लें। कहा कि आखिर दलित समाज कब तक अपमान सहता रहेगा। सपा ने मायावती का अपमान किया अब अंबेडकर का अपमान कर रही है। जबकि भाजपा दलितों को अपने सिर पर बैठाकर विकास के मार्ग पर चल रही है।
मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव के विरोध में अनुसूचित मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा डॉ. अंबेडकर के अपमान पर चिंता जताया। विधायक ने अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। कहा कि अपनी तुलना डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ करना चाहते हैं जो कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।