शादी कर हिंदू धर्म अपनाने पर महिला की बेटी से दबंग जबरन निकाह करने की दे रहा है धमकी, न्याय के लिए SSP दरबार पहुंची पीड़िता
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 08:13 PM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमना): उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों को भयमुक्त माहौल देने का दावा कर रही है। साथ ही साथ सरकार का दावा ये भी है कि प्रदेश में दबंगों पर लगातार कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा फैलाए जाने वाले आतंक पर लगाम कसी जा चुकी है लेकिन सरकार के इन दावों के बीच एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है मेरठ में जहां अपने पति की मौत के बाद एक महिला का हिंदू व्यक्ति से शादी कर हिंदू धर्म में शामिल होना दुश्वार होता नजर आ रहा है। जहां महिला के इस फैसले से नाराज दबंग महिला की बेटी को जबरन अपने साथ निकाह करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसने थाना पुलिस से भी दबंगों की शिकायत की लेकिन थाना पुलिस पीड़िता की शिकायत पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है जिसके चलते पीड़िता ने अपनी बेटी के साथ एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के नंगलाताशी की रहने वाली निक्की देवी नाम की महिला आज एसएसपी ऑफिस पर न्याय के गुहार लगाने पहुंची। जहां पीड़िता ने बताया कि उसकी पूर्व में शादी एक मुस्लिम परिवार में हुई थी जिससे उसके 3 बच्चे हैं वहीं उसके पति की मौत के बाद महिला ने हिंदू व्यक्ति के साथ प्रेम विवाह कर लिया और हिंदू धर्म भी अपना लिया जिससे महिला के 2 बच्चे और हुए। जहां पीड़िता का आरोप है कि उसके पास ही रहने वाला नाजिम प्रधान नाम का दबंग महिला के हिंदू व्यक्ति से शादी कर हिंदू धर्म अपनाए जाने के फैसले से नाराज चल रहा है और महिला के इस फैसले के चलते वो लगातार महिला की बेटी को अपनी छेड़छाड़ का शिकार बना रहा है। साथ ही साथ दबंग नाजिम प्रधान महिला की बेटी के साथ जबरन निकाह करने की धमकी दे रहा है जिसके चलते उसकी बेटी मानसिक तनाव में आ गई है।
पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना की शिकायत थाना पुलिस से भी की लेकिन थाना पुलिस ने भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उल्टा पीड़िता के पति को ही थाने बुलाकर घंटों बैठाया गया। जिसके चलते पीड़िता ने अपनी बेटी के साथ एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।