SIR के बाद अब न तो बूथ लूटा जा सकेगा और न देश- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर बोला हमला

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 03:20 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी ): यूपी के कौशाम्बी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मां शीतला अतिथि गृह में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया,डिप्टी सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर SIR में सहयोग करने के निर्देश दिए,डिप्टी सीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा भी की।

SIR लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी
SIR पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि SIR को लेकर किसी BLO को कोई समस्या नहीं,विपक्ष हताश और बौखलाया हुआ है,लोकतंत्र को मजबूती मिली है संविधान के द्वारा,SIR से देश को एक बड़ी ताकत मिली है उसको सही साबित करने का बहुत बड़ा लोकतांत्रिक महायज्ञ है।SIR में कौशाम्बी का अच्छा रिजल्ट है,प्रदेश के टॉप 5 में भी कौशाम्बी का नाम SIR में है।

SIR से विपक्ष की नैया डूब रही है
उन्होंने कहा कि SIR से विपक्ष बौखलाया हुआ है,उनको डर है कि अब उनकी नैया डूब रहीं है,अब तो कोई भी न तो बूथ को लूट कर के प्रदेश और देश को लूटने का कार्य कर पाएगा और न ही फर्जी मतदाताओं का नाम ही मतदाता सूची में रख पायेगा ।SIR से अब न तो कोई फर्जी मतदाता मतदाता सूची में रह पाएंगे और न ही डुप्लीकेट मतदाता ही सूची में रह पाएंगे।देश की सर्वोच्च अदालत ने भी SIR के कार्य पर अपनी मोहर लगाया है।

आरक्षण को लेकर अखिलेश कर रहे हैं दुष्प्रचार
SIR से आरक्षण समाप्त किए जाने के अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव लगातार दुष्प्रचार करते है कि SIR से भाजपा आरक्षण समाप्त कर देगी,यह अखिलेश यादव का दुष्प्रचार है, इसकी सजा अखिलेश यादव सहित सभी विपक्ष को लगातार मिल रही है।

लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी जीत का लगा चुकी है चौका
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भी इन लोगों ने दुष्प्रचार किया था कि भाजपा 400 सीटें पाएगी तो संविधान खत्म करेगी आरक्षण खत्म कर देगी,हम लोग आरक्षण के समर्थक है और संविधान के पुजारी है।इन लोगों ने दुष्प्रचार करके कुछ सीटें जरूर ले ली है,उन सबकी पोल खुल गई और भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के चुनाव के बाद जीत का चौका लगा लिया है।हम हरियाणा,दिल्ली महाराष्ट्र और बिहार जीत चुके है।अब पश्चिम बंगाल और अन्य राज्य भी जीतने जा रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static