सोनाक्षी के बाद अब तैमूर से भी कुमार विश्वास को तकलीफ! कहा- जिस आक्रमणकारी ने हमारी मां-बहनों के साथ...

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 01:46 PM (IST)

मुरादाबाद: अपनी कविताओं के साथ-साथ अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले कुमार विश्वास का एक और बयान सामने आया है। दरअसल, कुमार विश्वास कविता पढ़ने, राजनीति करने के बाद अब कथा भी करते हैं। जिसकी वजह अब उनका हिंदुत्व की तरफ ज्यादा झुकाव है। इसी वजह से वह पिछले दिनों जहीर इकबाल से शादी करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को टारगेट करते हुए तंज किया था तो अब उन्होंने सैफ अली के बेटे तैमूर को लेकर बयान दिया है। 

आपको बता दें कि यूपी के मुरादाबाद जिले में एक आय़ोजन के दौरान कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए ही करीना कपूर और सैफ अली खान पर निशाना साधा और साफ कहा कि वो किसी से डरते नहीं है। हमलावर अंदाज में उन्होंने तैमूर अली खान के नाम को लेकर टिप्पणी की और कहा कि इन सितारों को बच्चे का नाम रखने के लिए क्या कोई और नाम नहीं मिला जो उन्होंने  देश पर आक्रमण करने वाले, भारत की मां-बहन का रेप करने वाले शख्स पर अपने बच्चे का नाम रखा। साथ ही उन्होंने ये तक कह दिया कि वो तैमूर को हीरो तो क्या विलेन भी नहीं बनने देंगे।

'जिस लंगड़े ने हमारी मां के साथ बहन के साथ रेप किया...'
 इतना ही नहीं इस दौरान कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि 'मुझे पता है टिप्पणियां रिकॉर्ड करने के लिए बैठे हैं, लेकिन फिर कह दूं, मायानगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है। अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसे हम हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख दोगे, ये चलेगा नहीं। इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम रिजवान रख लेते, उसमान रख लेते, तुम्हें एक ही नाम मिला...जिस बदतमीज लंगड़े आदमी ने हमारी मां के साथ बहन के साथ रेप किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए और अब इसे अगर हीरो बनाओगे तो खलनायक तक नहीं बनने देंगे ध्यान रखना। भारत जागा हुआ है हमारा।'

'अनाप शनाप बातें कर रहे हैं कुमार विश्वास'
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उदयवीर सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के उग्र विंग है। अपनी राजनैतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिये अनाप शनाप बातें कर रहे हैं। यह शोभा नहीं देता बहुत घटिया बात है। जिन फिल्मी सितारों को राजनीति से लेना देना नहीं, उनके बच्चों को घसीट रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static