पशु प्रेम का अनोखा मामला! बिल्ली की मौत के बाद दो दिनों तक सीने से शव चिपकाए रोती रही महिला, तीसरे दिन फांसी लगाकर दे दी जान

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 03:02 PM (IST)

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पशुओं से प्यार का हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, जहां एक पालतू बिल्ली की मौत हो जाने के बाद एक युवती जिंदगी की आस में उसकी लाश को दिन तक सीने से चिपकाए रही। बिल्ली जिंदा नहीं हुई तो युवती ने तीसरे दिन फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पशु प्रेम का मामला चर्चा का विषय बना है।
PunjabKesari
पति से तलाक के बाद बिल्ली थी जीने की आस
बता दें कि अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली के मोहल्ला रहरा अड्डा निवासी स्व. गुलाबदास जाटव की 32 वर्षीया बेटी पूजा की करीब आठ वर्ष पूर्व दिल्ली निवासी युवक से शादी हुई थी और दो साल बाद उसका तलाक हो गया था। इसके बाद से पूजा मायके में रह रही थी। अकेलापन दूर करने के लिए पूजा ने एक बिल्ली पाल रखी थी। परिजनों के मुताबिक गुरुवार को बिल्ली की मौत हो गई। मां गजरा देवी ने बिल्ली का शव दफनाने के लिए कहा तो पूजा ने साफ इनकार कर दिया। कहा कि उसकी प्यारी बिल्ली जिंदा हो जाएगी।
PunjabKesari
मां गजरा देवी का कहना है कि वह बिल्ली के शव को सीने से लगाकर दो दिन से रखे हुए थी। शनिवार दोपहर बाद उसकी उम्मीद टूटी तो पूजा तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में लगे छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर झूल गई। मां उसके कमरे में पहुंची तो शव लटका देख चीख निकल गई। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
PunjabKesari
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह पता लग पाएगी। फील्ड यूनिट ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतिका मंदबुद्धि थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static