लॉकडाउन के बाद रेलवे ने दी सौगात, 5 महीने बाद पटरी पर दौड़ी कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी ट्रेन

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 11:41 AM (IST)

लखनऊः यूपी के हमीरपुर जिले में 165 दिन बाद रेलवे की पटरी पर आई कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी ट्रेन को देखकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जहां कोरोना महामारी के बीच हुए लॉकडाउन के बाद रेलवे ने बुंदेलखंड के लोगों को यह सौगात दी है जिसके चलते अब पटरियों में जिंदगी लौटने लगी है। हलांकि पहले दिन सवारियों का भीषण टोंटा रहा। जानकारी के अभाव में कानपुर से भरुआ सुमेरपुर तक महज आधा सैकड़ा सवारियां ही नसीब हो सकीं।

गौरतलब है कि  महामारी के रोकथाम के लिए सरकार ने कानपुर बांदा रूट के मध्य चलने वाली सभी सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद इस रुट में एक भी ट्रेन नहीं चलाई गई। पांच माह के बाद 165 दिन गुजरने के उपरांत आज लखनऊ चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 30 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन के रूप में परिवर्तित करके चलाने की हरी झंडी रेल विभाग ने दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static