जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला,कहा-अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 10:22 PM (IST)

बुलंदशहरः राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों से मिली हार का बदला अब उनके बच्चों से ले रही है। बुधवार को शाहनगर गांव में अग्निपथ योजना और बेरोजगारी के विरोध में आयोजित युवा पंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को चार साल के लिए भर्ती दी जा रही है और चार साल बाद वे फिर से बेरोजगार हो जाएंगे।

उन्होंने कहा,‘‘ यह सोचकर कोई सेना में भर्ती नहीं होता कि उसे क्या मिलेगा,यह सोचकर भर्ती होता है कि मैं देश के लिये क्या कर सकता हूं,देश को क्या दे सकता हूं। देशप्रेम के लिए लोग फौज में जाते हैं। सेना,सेना होती है,इसे नए नए नाम क्यों दे रहे हो,यह कोई सिनेमा नहीं है।'' उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार योजना को वापस नहीं लेती है,तब तक इसका विरोध जारी रहेगा। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को न ही किसानों का भविष्य दिख रहा है और न ही युवाओं का, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सिर्फ उद्योगपति मित्रों का भविष्य संवारने की चिंता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static