कश्मीर में ड्यूटी, घर में तनाव… बदायूं के फौजी का भावुक वीडियो वायरल! पत्नी पर प्रताड़ना व जानलेवा हमले के आरोप, बोला- पुलिस नहीं सुन रही मेरी गुहार

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:31 PM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के रहने वाले भारतीय सेना के जवान अनिल गौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में फौजी भावुक होकर कह रहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाके में तैनात है और गंभीर मानसिक तनाव से जूझ रहा है, लेकिन उसकी पत्नी और ससुरालवाले उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

पत्नी और ससुरालवालों पर घर में जबरन घुसकर सामान निकालने का आरोप
वीडियो में जवान अनिल गौड़ ने बताया कि बदायूं के उघैती क्षेत्र में उसकी मां के नाम का मकान है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी रेनू शर्मा, और उसके रिश्तेदार रामजीमल व विनय शर्मा ने घर का ताला तोड़कर धान और अन्य सामान निकाल लिया और मकान पर कब्जे की कोशिश की। जवान का दावा है कि उसकी मां ने इस संबंध में उघैती थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।अनिल का कहना है कि वह कई दिनों से इंस्पेक्टर से बात करने की कोशिश कर रहा है, पर उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

'मेरे ऊपर कई बार जानलेवा हमले हुए' : फौजी का दावा
वीडियो में सैनिक ने कहा कि वह कश्मीर में तैनाती के दौरान गंभीर अवसाद (डिप्रेशन) से गुजर रहा है। उसने दावा किया कि पिछले 3–4 बार उसके ऊपर जानलेवा हमले भी हो चुके हैं। जवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बदायूं SSP, और संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस का बयान: पति–पत्नी का पुराना मामला, कोर्ट में विचाराधीन
इस मामले पर उघैती थाना प्रभारी (एसओ) अवधेश कुमार ने कहा कि यह पति–पत्नी के विवाद से जुड़ा मामला है। पिछले तीन साल से दोनों के बीच केस कोर्ट में चल रहा है। पत्नी ने आर्मी अधिकारियों से भी शिकायत की थी। इसके आधार पर पत्नी को खर्चा (maintenance) दिलाया जा रहा है। एसओ का कहना है कि कब्जे को लेकर कोर्ट से कोई आदेश नहीं है, इसलिए पुलिस बिना निर्देश के कार्रवाई नहीं कर सकती। दोनों पक्षों के बीच समझौते की बातचीत भी जारी है।

सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी और बहस तेज
फौजी के वीडियो के वायरल होने के बाद लोग चर्चा कर रहे हैं कि एक सैनिक जो सीमा पर देश की रक्षा कर रहा है, वह अपने परिवारिक विवाद और पुलिस की कार्रवाई से परेशान होकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने को मजबूर कैसे हुआ? वीडियो ने सैनिकों की मानसिक स्थिति और उनके परिवारिक विवादों पर प्रशासन की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static