Agnipath Army Recruitment: 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी अग्निवीर भर्ती, List में देंखे कब और कहां-कहां....

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 11:29 AM (IST)

वाराणसी: अग्नीपथ योजना के तहत वाराणसी में 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती के लिए रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली भर्ती वाराणसी समेत 12 जनपदों के युवा शामिल होंगे। सेना की ओर से पूर्वांचल के युवाओं के लिए यह भर्ती की रैली के आयोजन के दौरान सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों की निगरानी में इसकी देखरेख भी होगी। भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आगमन को देखते हुए वाराणसी के छावनी क्षेत्र में स्थित रणबांकुरे मैदान में तैयारी की जा रही है।

रणबांकुरे मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली भर्ती में वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र आदि जनपदों से 1 लाख 43 हजार 286 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अग्नीपथ योजना के तहत होने वाली रैली भर्ती को ध्यान में रखते हुए रैली भर्ती से जुड़े अधिकारियों द्वारा वाराणसी जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। वाराणसी के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सेना भर्ती कार्यालय का सहयोग किया जाएगा। छावनी में स्थित रणबांकुरे मैदान तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों की व्यवस्था, यातायात, पेयजल, टॉयलेट, सुरक्षा आदि के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। रैली भर्ती के दौरान आने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किसी प्रकार का हिंसात्मक कार्य न किया जाए इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

कब और कहां होगी भर्ती:-

16 November को गोरखपुर की चौरी चौरा और बांसगांव तहसील। 
17 November को गोरखपुर- सहजनवां और गोला तहसील। 
18 November को गोरखपुर की खजिनी और गोरखपुर तहसील। 
19 November को गोरखपुर के कैंपियरगंज और देवरिया की सदर व रुद्रपुर तहसील। 
20 November को देवरिया की भाटपार रानी, बरहल व सलेमपुर और सोनभद्र की घोरावल तहसील। 
21 November को सोनभद्र की राबर्ट्सगंज व दुद्धी और बलिया की सदर तहसील। 
22 November को बलिया की सिकंदरपुर, बांसडीह व बैरिया तहसील। 
23 November को बलिया की रसड़ा, बेल्थरारोड और मऊ की घोसी तहसील। 
24 November को मऊ की मधुबन, मोहम्मदबाद गोहना व मऊनाथ भंजन तहसील। 
25 November को आजमगढ़ की सदर, बुरहानपुर और लालगंज तहसील। 
26 November को आजमगढ़ की निजामाबाद, मेहनगर और सगड़ी तहसील। 
27 November को आजमगढ़ की फूलपुर और गाजीपुर की जखनिया व जमानिया तहसील। 
28 November को गाजीपुर की सदर और मोहम्मदाबाद तहसील। 
29 November को गाजीपुर की सैदपुर और कासिमाबाद तहसील। 
30 November को गाजीपुर की सेवराई, भदोही की सदर, ज्ञानपुर व औराई और चंदौली की मुगलसराय तहसील। 
1 December को चंदौली की चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ और सदर और मिर्जापुर की लालगंज तहसील। 
2 December को मिर्जापुर की मड़िहान, सदर, चुनार और जौनपुर की बदलापुर तहसील। 
3 December को जौनपुर की मछलीशहर, सदर और वाराणसी की राजातालाब तहसील। 
4 December को जौनपुर की मड़ियाहू, केराकत और वाराणसी की पिंडरा तहसील। 
5 December को जौनपुर की शाहगंज और वाराणसी की सदर तहसील। 
6 December को सभी जिलों के कुछ चुनिंदा आवेदको के लिए भर्ती आयोजित होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static