पहलगाम आतंकी हमले का खौफ! जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों के डिब्बे खाली...VIDEO में जानिए क्या कहना है यात्रियों का?
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 12:58 PM (IST)
Prayagraj News(सैय्यद रजा): हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का असर अब यात्रियों के व्यवहार पर भी साफ तौर पर दिखने लगा है। प्रयागराज से जम्मू की ओर जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सवारियां ना के बराबर दिखीं। सूबेदारगंज स्टेशन से रवाना होने वाली इस ट्रेन में रेलवे स्टाफ और यात्रियों से पंजाब केसरी के संवाददाता की खास बातचीत में सामने आया कि घटना के बाद से लोग कितने डरे हुए हैं और यात्रा से परहेज कर रहे हैं।
दो साल में पहली बार ट्रेन में पसरा सन्नाटा, डर में जी रहे मुसाफिर
मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि बीते 2 सालों में पहली बार ट्रेन में इतनी खाली सीटें देखी गई हैं। आमतौर पर इस रूट पर हमेशा भारी भीड़ रहती थी, लेकिन इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं। सुरक्षा व्यवस्था भले ही कड़ी कर दी गई हो, लेकिन यात्रियों के मन में डर बना हुआ है।
हमले की निंदा, सख्त कार्रवाई की मांग, फौजी ने बताया पंजाब का हाल
आपको बता दें कि ट्रेन में सवार कई यात्रियों ने हमले की कड़ी निंदा की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। पठानकोट जा रहे एक फौजी जवान ने बताया कि पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है, लेकिन आम लोगों में दहशत का माहौल है।
रेलवे ने बढ़ाई निगरानी, फिर भी डर के साए में सफर कर रहे यात्री
बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और स्टेशन से लेकर कोच तक निगरानी बढ़ा दी गई है। यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा देने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है, लेकिन घटना का मनोवैज्ञानिक असर फिलहाल साफ दिखाई दे रहा है।