सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरीः सेना भर्ती कार्यालय बरेली में अग्निवीर रैली 20 जुलाई से

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 09:14 PM (IST)

लखनऊ: सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सेना भर्ती कार्यालय बरेली की अग्निवीर भर्ती रैली 20 जुलाई से फतेहगढ़ छावनी में शुरू होने वाली है। सर्वश्रेष्ठ को चुनने के उद्देश्य से रैली का आयोजन मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ और स्टेशन कमांडेंट, फतेहगढ़ छावनी और नागरिक प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर (टेक्निकल), टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद के लिए उपयुक्त 10000 शॉटलिस्टेड उम्मीदवारों उत्तर प्रदेश के बारह जिलों अर्थात हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराईच, बलरामपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, संभल, शाहजहांपुर और श्रावस्ती के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण कर ली है और उन्हें दूसरे चरण का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है, वे फतेहगढ़ में होने वाली भर्ती रैली में भाग लेने के पात्र हैं। इच्छुक उम्मीदवार को प्रवेश पत्र पर दर्ज तिथियों और समय के अनुसार स्वर्गीय ब्रहमा दत्त द्विवेदी स्टेडियम पर एकत्र होने के लिए निर्देश दिए गये हैं।

PunjabKesari

इस तरह होगा रैली कार्यक्रम-

  • 20 जुलाई को फर्रुखाबाद 21 जुलाई को बरेली 22 जुलाई को हरदोई
  • 23 जुलाई बदायू 24 जुलाई संभल 25 जुलाई पीलीभीत एवं सीतापुर
  • 26 जुलाई शाहजहांपुर और बहराईच
  • 27 जुलाई लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बलरामपुर
  • 28 जुलाई अग्निवीर (टेक्निकल और अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल
  • 29 जुलाई अग्निवीर (ट्रेड्स मेन आठवी एवं दसवी) (सभी जिले जो एआरओ बरेली के अधिकार क्षेत्र।
  •  

अभ्यर्थियों को इन बातों कारखना होगा ध्यान-

  • सभी दस्तावेजों की मूल प्रति आपने साथ रखे।
  • एजेंटो और दलालों के जाल में न फंसे।
  • हर अपडेट के लिए सेना की वेबसाइट चेक करें।
  • दलाल प्रलोभन दें तो सेना कार्यालय में सूचित करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static