कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज; सेना के जवानों के लिए मांगी दुआ

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:26 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। वाराणसी में ज्ञानवापी सहित शहर से लेकर गांव तक सभी मजिस्दों में आज कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई है। नमाज अदा करने के दौरान पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी और शांति से नमाज अदा करने की अपील की। नमाजियों ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की और भारतीय सेना के लिए दुआ मांगी।

PunjabKesari 

लगातार किया जा रहा फ्लैग मार्च
बता दें कि जुमे की नमाज को लेकर काशी जोन में हाई अलर्ट रहा। पुलिस फोर्स द्वारा ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में संबंधित थाना और चौकियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में निकले और लोगों से संवाद करें। दरअसल, भारत पाकिस्तान में चल रहे तनाव की वजह से हर जिले में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाई गई है। आज जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। काशी जोन में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पूरे वाराणसी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट की पुलिस सतर्क है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static