'सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी अग्निवीर योजना', BJP पर हमला करते हुए बोले अखिलेश यादव

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 04:23 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने BJP पर हमला करते हुए एक्स पर लिखा कि सत्ता में आते ही 24 घंटे में देश के सुरक्षा से समझौता करने वाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करनेवाली अल्पकालिक ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती योजना रद्द होगी। उन्होंने लिखा कि ‘अग्निवीर’ पर यही मांग है कि पुरानी भर्ती की फिर बहाली हो।

उन्होंने अवधेश सिंह की वीडियो को शेयर करते हुए ये ऐलान किया। वीडियो में अवधेश सिंह कहते दिखाई दे रहे हैं कि पीएम मोदी कहते हैं कि अग्रिवीर को लेकर विपक्ष गुमराह कर रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि शुरुआत उन्होंने की है। इतना दिन बीत गया था कि किसी ने केवल 4 साल के लिए व्यवस्था नहीं की थी। उन्होंने ही की।

PunjabKesari

वहीं, इस वीडियो मे अवधेश सिंह आगे बोले अग्निवीर योजना से युवाओं का मनोबल गिरा है। उनके मन में सवाल हैं चार साल बाद वो क्या करेगा। उनकी इनकाम का सोर्स क्या होगा। इस वीडियो में अवधेश सिंह कहते दिख रहे हैं कि सरकार आने के 24 घंटे के भीतर वो अग्निवीर योजना को वापस लेंगे। सुई की घड़ी इधर-उधर हो सकती है, उनकी बात नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static