फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ आगरा की कोर्ट में वाद दायर, जानिए क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 10:52 AM (IST)

Agra News: आगरा की एक अदालत में फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर की गई ‘आपत्तिजनक' टिप्पणी के लिए वाद दायर किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने एमपी/एमएलए विशेष अदालत में कंगना रनौत के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह एवं राष्ट्र अपमान के आरोप में यह वाद दायर किया है। वादी ने आरोप लगाया है कि रनौत ने एमएसपी एवं अन्य मांगों को लेकर पिछले वर्षों में दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे लाखों किसानों के प्रति बेहद अभद्र टिप्पणी कर उनको ‘‘हत्यारा और बलात्कारी'' करार दिया था।

वादी अधिवक्ता के बयान दर्ज करने के लिए 17 सितंबर की तिथि तय
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने वादी अधिवक्ता के बयान दर्ज करने के लिए 17 सितंबर की तिथि तय की है। न्यायालय में प्रस्तुत वाद में शर्मा ने कहा है कि वह पारिवारिक रूप से किसान के बेटे हैं तथा वकालत से पूर्व कई वर्ष तक कृषि कार्य किया है और वह रनौत की टिप्पणी से आहत हैं। वाद में रनौत पर पूर्व में महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static