सोते-सोते ट्रेन में यात्री ने खींचा अलार्म चेन, आरपीएफ और टीटीई ने लगाया भारी जुर्माना — सफर बन गया जिंदगी का सबक!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 09:07 AM (IST)

Agra News: आगरा डिवीजन में हाल ही में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं। एक ऐसा ही मामला ध्यान खींच रहा है, जिसमें यात्री सफर के दौरान सो गया और स्टेशन पर पहुंचते ही उसने अलार्म चेन खींच दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री रात में ट्रेन में वेब सीरीज देखता रहा और देर रात को सो गया। सुबह जब ट्रेन उसके स्टॉप पर पहुंची, तो उसकी नींद खुली। उसने पड़ोसी से पूछा कि कौन सा स्टेशन है और जैसे ही नाम सुना उसकी नींद फुर्र हो गई और उसने अलार्म चेन खींच दी। इसके बाद आरपीएफ और टीटीई तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्री पर जुर्माना लगा दिया। यह हादसा यात्री के लिए इतनी यादगार बन गया कि वह अपने जीवन भर इस घटना को नहीं भूल पाएगा।

रेल प्रशासन ने बताया कि आगरा डिवीजन में 1 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वाले 379 लोगों पर कार्रवाई की गई और कुल 13,090 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं, अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच इस प्रकार की गलती करने वाले 1701 लोगों पर कार्रवाई की गई और 1,89,670 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि अलार्म चेन केवल आपातकालीन स्थिति में ही खींचें, क्योंकि गलत तरीके से खींचना गंभीर दंडनीय अपराध है।

स्टेशनवार जुर्माने की जानकारी:-
आगरा छावनी: 545 यात्रियों पर कार्रवाई
आगरा किला: 97 यात्रियों पर कार्रवाई
मथुरा जंक्शन: 821 यात्रियों पर कार्रवाई
धौलपुर: 93 यात्रियों पर कार्रवाई
कोसीकलां: 81 यात्रियों पर कार्रवाई

वहीं 25 नवंबर को गणपति सिंह नामक यात्री, जो नांदेड़ (महाराष्ट्र) से दिल्ली जा रहे थे, गलती से बरेली वाली ट्रेन में बैठ गए और गाड़ी की अलार्म चेन खींच दी। इस पर रेलवे सुरक्षा बल मथुरा ने जुर्माना लगाया। रेल प्रशासन लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट है। आरपीएफ और वाणिज्य विभाग द्वारा नियमित अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि इस तरह की लापरवाही को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static