आगराः हटाए गए SN मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनेजा, लापरवाही के लगे आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 03:23 PM (IST)

आगराः खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदेश के आगरा, कानपुर, मेरठ और नोएडा शहर में इसका कहर लगातार जारी है। इस पर योगी सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रिंसिपल डॉ.जी के अनेजा को हटा दिया गया है।
PunjabKesari
बता दें कि आगरा में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू हैं। वहीं डॉ. अनेजा पर लगातार लापरवाही के आरोप लग रहे थे। लिहाजा उन्हें वहां से हटा दिया गया है। साथ ही निदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ से भी सम्बद्ध किया गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज का नया प्रिंसिपल कानपुर के डॉ.संजय काले को बनाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले सीएमओ और एडी हेल्थ पर भी कार्रवाही हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static