कृषि कानून: भाकियू कार्यकर्ताओं ने BJP विधायक की कार का किया​​​​​​​ घेराव, ‘विक्रम सिंह वापस जाओ’ के लगाए नारे

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 09:07 PM (IST)

मुजफ्फरनगर:  भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भगवा पार्टी की कथित ‘किसान विरोधी नीतियों’ के विरोध में भाजपा विधायक विक्रम सिंह की कार का घेराव किया। भाजपा विधायक जब मीरापुर दलपत गांव बैठक में शामिल होने आए तो भाकियू कार्यकर्ताओं ने ‘‘विक्रम सिंह वापस जाओ’’ जैसे नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए।

बता दें कि किसान नेता जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बाद में खतौली से भाजपा विधायक सिंह को सुरक्षा के लिए जानसठ पुलिस थाने में ले जाया गया। गौरतलब है कि 14 अगस्त को भाकियू समर्थकों ने सिसौली में बुढ़ाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार क्षतिग्रस्त कर दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static