UP के इस जिले में लगातार बढ़ रहे एड्स रोगी, तीन महीनों में 11 नए केस सामने आए; ज्यादातर नवयुवक संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:09 AM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एचआईवी/एड्स संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले तीन महीनों के भीतर जिले में 11 नए एड्स रोगी सामने आए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि संक्रमितों में नवयुवकों की संख्या अधिक है। जिला अस्पताल स्थित इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (ICTC) के प्रभारी डॉ. प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 300 से अधिक एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

पहले से अधिक मामले, प्रवासी श्रमिकों की भूमिका संदिग्ध
डॉ. कुमार के अनुसार, पहले साल भर में एक या दो मामले सामने आते थे, लेकिन जुलाई, अगस्त और सितंबर में कुल 11 नए रोगी मिलने से विभाग चौकन्ना हो गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि अन्य राज्यों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर इस संक्रमण को जिले में फैला रहे हैं।

परामर्श लेने वालों की संख्या भी बढ़ी
आईसीटीसी केंद्र पर सलाह और जांच के लिए आने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है, जो यह दर्शाता है कि लोग अब इस विषय को गंभीरता से ले रहे हैं, लेकिन संक्रमण की दर भी साथ-साथ बढ़ रही है।

जागरूकता और रोकथाम की आवश्यकता
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि एचआईवी/एड्स को लेकर अब नवीन रणनीति, जागरूकता अभियान, और नियमित स्क्रीनिंग की आवश्यकता है ताकि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static