UP में 44 PPS अधिकारियों के तबादले: संभल के 'सिंघम' अनुज चौधरी को नई तैनाती, अब इस जिले के अपराधियों पर टूटेगी आफत!
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:21 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 44 पीपीएस (प्रोविंशियल पुलिस सर्विस) अधिकारियों का तबादला किया है। इस सूची में संभल के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी का नाम भी शामिल है। उन्हें अब फिरोजाबाद में एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।
संभल हिंसा के दौरान चर्चा में आए थे अनुज चौधरी
गौरतलब है कि हाल ही में संभल में हुई हिंसा के दौरान अनुज चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। उस समय उनके एक बयान को लेकर वे चर्चा में भी आए थे, जिसमें उन्होंने कहा था, “साल में होली एक बार आती है, जुमा 52 बार।” उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समर्थन जताते हुए कहा था, “पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा।”
पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर रही सरकार
सूत्रों के अनुसार, इस तबादले के पीछे प्रशासनिक संतुलन बनाए रखना और लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात अधिकारियों का स्थानांतरण मुख्य उद्देश्य रहा है। कुछ अधिकारियों को पदोन्नति के साथ नई तैनाती दी गई है। उदाहरण के तौर पर, नोएडा में तैनात मनीष कुमार मिश्रा को मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एडिशनल एसपी बनाया गया है। वहीं, गोरखपुर में एडिशनल एसपी (सुरक्षा) रहे अनुराग सिंह को अब रामपुर भेजा गया है। इस तबादले से यह साफ है कि सरकार पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए लगातार समीक्षा और फेरबदल कर रही है।