'पाकिस्तान को ऐसी सीख दो कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो', ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:44 AM (IST)

लखनऊ : भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये। जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। 

भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी अबना रिएक्शन दिया है। ओवैसी ने लिखा, 'मैं हमारी सेनाओं की तरफ से पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!'

सपा का रिएक्शन 
असदुद्दीन ओवैसी के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर' की बुधवार को सराहना की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘पराक्रमों विजयते (बहादुर विजयी होते हैं)।'' 

बसपा और कांग्रेस का रिएक्न 
बसपा प्रमुख मायावती ने भी ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ‘आपरेशन सिंदूर' कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय।'' इसके अलावा भारत की इस कार्रवाई को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "हमें अपनी सेना पर गर्व है जय हिंद।" इसके साथ ही विपक्ष के कई नेताओं ने भारतीय सेना के इस ताबड़तोड़ एक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static