अजय कुमार लल्लू बोले- जितिन प्रसाद ने की थी अखिलेश यादव से मीटिंग और चले गए BJP
punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 08:47 PM (IST)

लखनऊः कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद ने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जितिन प्रसाद कुछ दिनों पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिले थे। उन्होंने उनके साथ मीटिंग की थी लेकिन अब भाजपा चले गए इससे उनके राजनीतिक चरित्र का अंदाज़ा लगाइए।
जितिन प्रसाद के बीजेपी जाने से कांग्रेस को क्या नुकसान होगा? इस पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी सीट नहीं बचा पाया, उसके जाने से हमें क्या नुकसान होगा? प्रियंका गांधी से बड़ा ब्राह्मण चेहरा यूपी में कोई नहीं है।