हिंदू भगवानों पर अश्लील टिप्पणी को लेकर अखाड़ा परिषद ने जताई नाराजगी, कहा- लागू हो UCC

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 07:14 PM (IST)

प्रयागराजः  देश में 13 अखाड़ों के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हिंदू देवी देवताओं पर यहां की एक मुस्लिम महिला द्वारा अश्लील टिप्पणी किए जाने की घटना पर बृहस्पतिवार को नाराजगी जाहिर की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने यहां कहा कि प्रयागराज की मुस्लिम महिला ने हिंदू देवी देवताओं के लिए जिन अपशब्दों का प्रयोग किया है, वह असहनीय है।

उन्होंने कहा, “हम एक बार पुनः दोहराते हैं कि मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं हैं और वे बहुसंख्यक हो गए हैं।” मीडिया को जारी किये गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, “इस समस्या का एक ही समाधान है और वह है समान नागरिक संहिता। इसके लागू होने से मुसलमान तीन-तीन शादियां नहीं कर सकेंगे और अपनी जनसंख्या नहीं बढ़ा सकेंगे।” सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की आरोपी महिला सना उर्फ हीर को खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static