अखिलेश ने जनता से की अपील, हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति' दिवस मनाये

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 11:21 AM (IST)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रदेशवासियों से हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस' के रूप मनाने की अपील की है, जिससे भारतीय जनता  पार्टी (भाजपा) का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो सके। 

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश वासियों, सपा व सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस' मनाएं। उप्र की भाजपा सरकार ने पिछले साल 30 सितंबर को जिस अभद्र तरीक़े से बलात्कार पीड़िता के शव को जलाने का जो कुकृत्य किया था उसकी याद दिलाएं। जिससे भाजपा का दलित एवं महिला विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो।'' 
PunjabKesari
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पर हाथरस सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़तिा का शव पिछले साल 30 सितंबर को उसके परिजनों को दिखाये बिना ही आधी रात को जला कर अंतिम संस्कार किये जाने के कथित आरोप लगाये गये थे। पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुये विरोधी दलों ने पीड़तिा को न्याय दिलाने के लिये हाथरस की बेटी को न्याय के नाम से मुहिम चलायी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static