दिनदहाड़े हाथरस में शर्मनाक वारदात! BJP नेता की बेटी से छेड़छाड़, बाइक सवार युवक ने मारा थप्पड़—CCTV में कैद पूरी घटना

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 07:30 AM (IST)

Hathras News: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति को लेकर किए जा रहे दावे एक बार फिर सवालों में आ गए हैं। कस्बे के मोहल्ला नोरंगाबाद पश्चिमी में कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही एक छात्रा के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। छात्रा के साथ यह हरकत बाइक सवार तीन युवकों ने की। यह छात्रा स्थानीय भाजपा मंडल महामंत्री की बेटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा अपनी एक सहेली के साथ कोचिंग से पढ़ाई करके वापस घर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और छात्रा के साथ अभद्रता करने लगे। अचानक हुई इस घटना से छात्रा घबरा गई। शोर मचाने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। घर पहुंचकर छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
इस मामले की सबसे अहम बात यह रही कि छेड़छाड़ की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गई। जब फुटेज सामने आई तो इलाके में नाराजगी फैल गई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।डीएसपी हिमांशु माथुर ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

परिवार में डर और चिंता का माहौल
छात्रा के पिता ने बताया कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरा परिवार डरा हुआ है। उनकी बेटी मानसिक रूप से काफी परेशान है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static