PM के ''साइकिल और बम'' बयान पर अखिलेश का पलटवार, ये तस्वीरें शेयर कर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 10:08 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव का समय चल रहा है, ऐसे में यूपी की सियासी गर्मी चरम सीमा पर है। तीखी बयानबाजी के साथ-साथ ट्वीटर पर भी जंग लगातार जारी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के 'साइकिल और बम' वाले बयान पर पलटवार किया।
PunjabKesari
अखिलेश ने दो तस्वीरे शेयर की है। जिसमें पीएम मोदी के बयान से जुड़ी खबर और उनके एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया है। इस ट्वीट में पीएम मोदी नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का साइकिल के लिए शुक्रिया कह रहे हैं।

बता दें कि पीएम ने रविवार को हरदोई की रैली में कहा था, ''जितने भी धमाके हुए सब समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर रखकर किये गये और मैं हैरान हूं कि उन्होंने (आतंकियों) साइकिल को क्‍यों पसंद किया, 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था, संकट मोचन मंदिर में धमाका किया गया, कैंट रेलवे स्टेशन पर हमला किया गया और तब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static